Indian Cricket Players Salary are divided into four classes A+, A, B, and C respectively. The grading system is for the players to promote or demote on the basis of their performance in the last season.Rs 500,000 for scoring a hundred in a test or ODI, Rs Rs 700,000 for a double hundred in the test. Rs 500,000 for 5 wicket haul in Test, ODI or T20 and Rs 700,000 for taking a 10 wicket haul in test matches.
BCCI आज दुनियाभर की तमाम बोर्ड्स में सबसे अमिर बोर्ड है और अपने खिलाड़ियों पर अच्छी खासी रकम खर्च करते हैं, भारतीय टीम की सैलरी दुनिया के तमाम बोर्ड्स से ज्यादा है, भारत की तरफ से Virat के अलावा Rohit Sharma, Jasprit Bumrah का नाम ग्रेड-ए + में शामिल हैं। बीसीसीआई की ग्रेड-ए + में रहने वाले खिलाड़ियों को 7 करोड़ मिलते है, ग्रेड-ए में होने वाले भारतीय खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपये की सैलरी सालाना मिलती है, जबकि ग्रेड-बी में 3 करोड़ हो जाती है। इन सबके अलावा बीसीसीआई बोनस भी खिलाड़ियों को देती है, अगर कोई बल्लेबाज शतक जड़ता है या दोहरा शतक ठोकता है या फिर कोई गेंदबाज पांच विकेट चटकाता है तो उसे अतिरिक्त पैसा बीसीसीआइ से मिलता है।
#IndianTeam #Bonus #BCCI